ये चारों कमाल के बल्लेबाज हैं लेकिन इनमें भी जब टेस्ट क्रिकेट की बात करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ के आस-पास भी कोई नहीं है. स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 104 रन की पारी खेली, जिसके साथ ही वह एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इतना ही नहीं, इस दौर के बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन औसत भी स्मिथ का है, जो पिछले कुछ साल से 60 से ऊपर बना हुआ है.
सिडनी टेस्ट में शतक के साथ ही उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ा और सबसे ज्यादा शतक वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए. इतना ही नहीं, सबसे तेज 30 शतक के मामले में उनसे आगे सिर्फ महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सिर्फ एक मामले में वह अपने समकालीन बल्लेबाजों से पीछे हैं और वह सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा शतक.