Tansa City One

BCCI में होने वाली है बड़े पद पर धमाकेदार एंट्री और होने वाला है बड़ा फेरबदल, जानकर रह जाएंगे हैरान!

0

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने देवजीत सैकिया के सचिव चुने जाने के बाद उनके स्थान पर नए संयुक्त सचिव की नियुक्ति के लिए एक मार्च को मुंबई में विशेष आम बैठक (SGM) बुलाई है. असम क्रिकेट संघ (ACA) के सैकिया ने पिछले महीने सचिव पद पर जय शाह का स्थान लिया था. शाह ने एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष का पद संभाला था. बीसीसीआई ने राज्य संघों को एसजीएम के लिए जो नोटिस भेजा है उसने एकमात्र एजेंडा संयुक्त सचिव की नियुक्ति है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की एक विशेष आम बैठक (जिसे इसके बाद एसजीएम कहा जाएगा) के लिए नोटिस दिया जाता है, जो बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के चुनाव और नियुक्ति के लिए एक मार्च, 2025 को दोपहर 12:00 बजे मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित की जाएगी.’

इस पद के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया (पूर्वी क्षेत्र), दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रमुख रोहन जेटली (उत्तर क्षेत्र) और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संजय नाइक (पश्चिम क्षेत्र) के नाम चर्चा में हैं. जैसा कि बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष के मामले में हुआ, बोर्ड के नए संयुक्त सचिव को चुनने के लिए कोई चुनाव नहीं होगा.

नियम के अनुसार एसजीएम बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस जरूरी होता है और बीसीसीआई ने इस शर्त का पालन किया है. बीसीसीआई में इससे पहले 12 जनवरी को एसजीएम बुलाई थी जिसमें सैकिया को नया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष चुना गया था. दोनों निर्विरोध निर्वाचित हुए.

 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech