,IPL Auction 2022 के समापन के बाद लगभग हर टीम के पास 21 से ज्यादा खिलाड़ी हैं, लेकिन एक टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है। ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 24 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जिनमें से 21 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा है, जबकि 3 खिलाड़ी टीम द्वारा रिटेन किए गए थे।
अब बात करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार के आईपीएल में क्यों मजबूत है? अगर टीम के बल्लेबाजी विभाग पर नजर डालें तो टीम के पास कप्तान संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रासी वैन डर दुसें, डैरिल मिचेल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद भी टीम के खाते में 95 लाख रुपये पर्स के रूप में बाकी रह गए हैं।
हालांकि, टीम का ऑलराउंडरों का डिपार्टमेंट थोड़ा कमजोर है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के पास रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल और जेम्स नीशम हैं। इनमें से रियान पराग और जेम्स नीशम के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के चांस ज्यादा हैं। ऐसे में ये विभाग टीम को ज्यादा परेशान नहीं करेगा। वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदिप यादव, नैथन कुल्टर नाइल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं। इस तरह टीम इस बार के आईपीएल के लिए सबसे मजूबत टीम है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
बल्लेबाज- संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रासी वैन डर दुसें, डैरिल मिचेल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और ध्रुव जुरेल
ऑलराउंडर – रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल और जेम्स नीशम
गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदिप यादव, नैथन कुल्टर नाइल और आर अश्विन