टोक्यो ओलंपिक : बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को किया चित.

0

अभी आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने अब टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं। जी हाँ आज उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के पहलवान Morteza CHEKA GHIASI को भी शिकस्त दे दी है। बजरंग ने इस जीत के साथ अब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह मेडल से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं।

आज बजरंग ने यह रोचक मुकाबला 2-1 सेजीता है। इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बजरंग शुरू में तो इस मैच में 0-1 से पिछड़ रहे थे।

लेकिन उन्होंने पहले पीरियड में डिफेंसिव खेल दिखाया। उनके खिलाफ पैसिव क्लॉक शुरू किया गया था, लेकिन बजरंग घबराए नहीं और वापसी की।

इसके पाहले अज उन्होंने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को शुक्रवार को यहां हराकर 65 किलो के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये थे। पहले पीरियड के आखिरी क्षणों में बजरंग ने अकमालालिएव को मैट पर पटक कर 3-1 की बढ़त बना ली लेकिन किर्गीस्तान के पहलवान ने दूसरे पीरियड में पुशआउट के जरिये दो बार एक-एक अंक जुटा कर स्कोर बराबर कर दिया। बजरंग ने दो अंक वाला एक स्कोर बनाया था इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।बजरंग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था और यहां पहले मुकाबले में वह जिस तरह की जीत के लिए जाने जाते है वह नहीं दिखा। वह रूस के एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान घुटने की मामूली चोट से उबर कर इन खेलों में आए है।

आज इसी क्रम में पुनिया ने पहले उन्होंने किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं। फिर ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech