गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली अपने रंग में दिखाई दिए। आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे किंग कोहली ने हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाफ 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। आरसीबी के पूर्व कप्तान को इस लाजवाब पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। कोहली के आईपीएल करियर का यह 14वां मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हैं। इसी के साथ उन्होंने मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना की बराबरी कर ली है।
205 आईपीएल मैचों में सुरेश रैना ने कुल 14 मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते थे, वहीं 221 मैचों के आईपीएल करियर में कोहली का भी यह 14वां ही अवॉर्ड हैं। बात सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की करें तो इस सूची में विराट कोहली अभी भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से काफी पीछे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर के दौरान अभी तक सबसे अधिक 18 आईपीएल अवॉर्ड जीते हैं, वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर एमएस धोनी 17 अवॉर्ड के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर नाम यूसुफ पठान का आता है जिन्होंने 16 मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते हैं।