विराट कोहली, एमएस धोनी या नीरज चोपड़ा? 2021 में किस खिलाड़ी को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

0

याहू ने 2021 ईयन इन रिव्यू (YIR) का ऐलान कर दिया है। खेलों के लिहाज से साल 2021 भारत के लिए मिलाजुला साल रहा। ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा, तो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया, विराट ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का सफर काफी निराशाजनक रहा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक और खिताब अपने नाम किया। एक नजर डालते हैं इस साल किस खेल हस्ती को भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा सर्च किया।

खेल हस्तियों की बात करें तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बाद टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में पीछे छोड़ दिया। विराट ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए ऐलान किया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे, आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला लिया। वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में एक बार सीएसके को चैंपियन बनाया और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर बने।

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा और इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए खेल हस्तियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ टॉप-3 में रहे। सचिन चौथे नंबर पर रहे, जबकि रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस इस साल आईपीएल 2021 के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। विराट के बाद रोहित को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech