विराट कोहली का आक्रामक अंदाज

0

मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम का पिछले एक दशक में मैदान पर आक्रामक अंदाज देखने को मिला है, जिसमें विराट कोहली की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। अब कोहली ने एक घटना को लेकर खुलासा करते हुए काफी दिलचस्प किस्सा सुनाया है। कोहली ने एक इवेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज को लेकर बात करते हुए बताया कि वो दौरे का पहला टेस्ट था और मैं पहली गेंद का सामना कर रहा था। जॉनसन ने बाउंसर गेंद ़फेंकी, जो सीधे मेरे सिर पर जाकर लगी। उस समय मेरे दिमाग में सिर्फ २ ऑप्शन थे लड़ो या वापस लौट जाओ। मेरा उस समय रिएक्शन था कि इसने मेरे को मारी कैसे सिर पर बॉल और मेरे दिमाग में था कि अब मैं इसको इतना मारूंगा इस सीरीज में। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी को संभाला था, जिसमें उनके बल्ले से दोनों पारियों में शतक देखने को मिले थे। कोहली ने इस दौरे पर ८ पारियों में खेलते हुए ८६.५० के औसत से ६९२ रन बनाए थे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech