चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा का बड़ा IPL रिकॉर्ड?

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में एक टीम के खिलाफ 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल सिर्फ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ आज के मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सीएसके के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चला है और इस खिलाड़ी ने 28 मैचों की 27 पारियों में 948 रन बनाए हैं।

विराट अगर सीएसके के खिलाफ आज के मैच में 52 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में रोहित के बाद इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं विराट अगर इस मैच में 71 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे और रोहित इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे। जैसे सीएसके के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बोला है, वैसे ही आरसीबी के खिलाफ धोनी ने भी काफी रन बटोरे हैं।

आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 31 मैचों की 29 पारियों में 836 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज धोनी ही हैं। धोनी अगर आज के मैच में 64 रन बना लेते हैं तो आरसीबी के खिलाफ 900 आईपीएल रन पूरे हो जाएंगे। इस सीजन की शुरुआत में धोनी के बल्ले से पचासा निकल चुका है और अगर वह अपने पुराने रंग में नजर आते हैं तो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech