जीरो से हीरो बने अभिषेक शर्मा, रोहित-विराट जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ा

0

मुंबई – जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने एक शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने टी20 में शतक जड़ने का कारनामा सिर्फ दूसरे ही मैच में किया है. 23 साल के अभिषेक शर्मा एक मैच में ही जीरो से हीरो बन गए हैं. वह अपने डेब्यू मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने एक यादगार पारी खेली और शतक जड़ा. इस मैच में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था.

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े. लेकिन वह शतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने इस पारी में 212.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ये भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज टी20 शतक है. अभिषेक शर्मा के लिए ये शतक कई मायनों में खास है. उन्होंने अपने दूसरी ही टी20I मैच में ये शतक जड़ा है. इसी के साथ वह सबसे कम पारियों में टी20I शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था. उन्होंने अपनी तीसरी टी20I पारी में ही शतक लगाने का कारनामा किया था. इसके अलावा अभिषेक शर्मा दुनिया के तीसरे ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने अपनी दूसरी टी20I पारी में शतक जड़ा है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech