कोरोना के चलते भारत में टली Zenfone 8 Series की लॉन्चिंग

0

कोरोना के चलते भारत में टली Zenfone 8 Series की लॉन्चिंग।

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर कंपनी के प्रोडेक्ट लॉन्चिंग पर भी साफ नजर आ रहा है। Asus ने अपने Zenfone 8 सीरीज की भारत में लांचिंग को स्थगित कर दिया है। कंपनी के मुताबिक भारत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में ASUS कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग इवेंट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। ASUS India ने कहा कि जब तक भारत में कोविड-19 के मामलों में सुधार नहीं हो जाता है, तब तक लॉन्चिंग इवेंट को स्थगित रखा जाएगा।

कंपनी ने कहा कि हम नये स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत समेत ग्लोबली एक साथ Asus Zenfoen 8 सीरीज की लॉन्चिंग होनी थी। ASUS India के मुताबिक इस चुनौतीपूर्ण वक्त में कंपनी अपने ग्राहकों, पार्टनर, कर्मचारियों और अन्य स्टेकहोल्डर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। Asus ZenFone 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Asus ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip को लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले Realme की तरफ से 4 मई के मेगा इवेंट का रद्द किया गया था। यह Realme कंपनी के भारत में तीन साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। Realme ने भी बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच 4 मई को होने वाले मेगा इवेंट को रद्द करने का ऐलान कर दिया है।

Realme के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट करके जानकारी दी थी। माधव सेठ के मुताबिक देश काफी बुरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में अपकमिंग स्मार्टफोन और AIoT प्रोडक्ट के लॉन्चिंग इवेंट के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को रद्द किया जा रहा है। यह एक कठिन वक्त है। ऐसे में जितना ज्यादा संभव हो। सभी लोग घर सुरक्षित रहें। जल्द हम दोबारा से वापस आएंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech