मुंबई – भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाल कारों में शुमार मारुति सुजुकी वैगनआर और बलेनो में बड़ी खराबी पाई गई है. मारुति सुजुकी ने 16 हजार से ज्यादा कारें वापस मंगाई हैं. बलेनो की 11,851 यूनिट्स और वैगनआर की 4,190 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि इन दोनों कारों के फ्यूल पंप मोटर में खराबी है. जिन लोगों की कारों में खराबी है, उनकी कारों को कंपनी मुफ्त में ठीक करेगी.
मारुति सुजुकी ने एक बयान जारी करते हुए प्रीमियम हैचबैक बलेनो और हैचबैक वैगनआर को रिकॉल करने की जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक, इन दोनों कारों को तकनीकी खामी के चलते रिकॉल किया जा रहा है. फ्यूल पंप में आई गड़बड़ी की वजह से कार कस्टमर्स को इंजन स्टार्ट करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
मारुति सुजुकी ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी 30 जुलाई, 2019 और 1 नवंबर, 2019 के बीच बनी बलेनो की 11,851 यूनिट्स और वैगनआर की 4,190 यूनिट्स को वापस मंगा रही है. बयान के मुताबिक, ऐसा अंदेशा है कि इन कारों के फ्यूल पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है. ऐसा हो सकता है कि इंजन रुक जाए या इंजन स्टार्ट होने में समस्या आए.