COVID मरीजों के लिए Snapdeal ने लॉन्च किया संजीवनी ऐप, प्लाज्मा डोनर्स से संपर्क करना होगा आसान।
ई-कॉर्मस कंपनी स्नैपडील ने कोविड- 19 के मरीजों और संभावित प्लाजमा डोनर के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए संजीवनी नाम का ऐप लॉन्च किया है। संजीवनी को पहले स्नैपडील के कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया था। इसको अभी सभी कोविड पेसेंट के लिए खोल दिया गया है। इस ऐप के जरिए कोविड के पेसेंट संभावित प्लाजमा को खोज सकते है।
स्नैपडील ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने संजीवनी नाम का एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इससे देश में कंपनी की व्यापक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए लोगों को आपस में जोड़ा जाएगा. जिससे देश के छोटे शहर और कस्बे के लोगों को भी लाभ मिल सके. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्नैपडील की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकता है.
संजीवनी प्लेटफॉर्म में कोरोना मरीज और प्लाज्मा दानकर्ता दोनों अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी के साथ अपना पंजीकरण करा सकते हैं. यहां डोनर को अपने ब्लड ग्रूप और जगह का नाम बताना होगा. साथ ही उनमें कोविड-19 बीमारी का संक्रमण कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ जैसी जरूरी जानकारी भी साझा करनी होगी.
ऐप में में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्नैपडील का सर्च इंजन संबंधित मैच तलाशेगा. जिन कोविड मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत होगी और जिन संभावित दानकर्ताओं से उनका मैच होगा, उन्हें आपस में जोड़ा जाएगा. स्नैपडील की ओर से इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने का मकसद लोगों की इस मुश्किल घड़ी में मदद करना है. मालूम हो पहले यह प्लेटफॉर्म केवल कंपनी के कर्मचारियों की मदद के लिए शुरू किया गया था लेकिन स्नैपडील ने अब इसे सबके लिए खोल दिया है.