Tansa City One

Jio ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए 2 स्पेशल ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा BUY-ONE-GET-ONE का ऑफर

0

Jio ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए 2 स्पेशल ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा BUY-ONE-GET-ONE का ऑफर।

कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन/रिस्ट्रिक्ंशस लगे हुए हैं. ऐसे में आर्थिक गतिविधियां बंद होने के चलते कई लोगों के सामने मोबाइल रिचार्ज कराने तक की दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे यूजर्स के लिए Reliance Jio ने शानदार तोहफा दिया है.

रिलायंस जियो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक जो JioPhone यूजर्स महामारी के चलते रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें हर महीने 300 मुफ्त मिनट्स मिलेंगे. हालांकि ये मिनट्स प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यानी कि 10 मिनट्स प्रतिदिन. इसके अलावा कोई प्लान रिचार्ज कराने पर दूसरा मुफ्त भी दे रही है. यह ऑफर जियोफोन डिवाइस बंडल्ड प्लान्स या सालाना प्लान के साथ नहीं उपलब्ध है.

रिलायंस जियो इसके लिए Reliance Foundation के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिलायंस जियो देश की पहली कंपनी है जो अपने यूजर्स के लिए महामारी की दूसरी लहर में फ्री टॉकटाइम उपलब्ध करा रही है.

जियोफोन के जो यूजर्स इस समय महामारी के चलते अपना रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से रिलायंस जियो हर महीने 300 मिनट्स मुफ्त दे रही है जो प्रति दिन 10 मिनट के हिसाब से यूजर्स को मिलेंगे.

इसके अलावा जो यूजर किसी तरह जियोफोन प्लान रिचार्ज करा ले रहे हैं, उन्हें उतनी है वैल्यू का रिचार्ज प्लान बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे जियोफोन के किसी यूजर ने 75 रुपये के प्लान से रिचार्ज करवाया तो उसे एक अतिरिक्त 75 रुपये का रिचार्ज प्लान बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा. जियोफोन के हर रिचार्ज के साथ जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है और हर प्लान के साथ वैलिडिटी पीरियड तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

जियोफोन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 75 रुपये का है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें हर दिन 0.1 जीबी डेटा मिलता है.125 रुपये के रिचार्ज प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है लेकिन इसमें हर दिन 0.5 जीबी डेटा मिलेगा.28 दिनों की वैधता वाले 155 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा.185 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसके तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी प्रति दिन डेटा मिलेगा.पूरे साल भर के लिए भी जियोफोन में रिचार्ज का विकल्प है. 336 दिनों की वैधता वाले 749 रुपये के रिचार्ज प्लान के तहत 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech