Oppo ने भारत में लॉन्च किया E-Store, दे रहा शानदार डील्स।
Oppo ने भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर अपना E-Store लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यह E-Store लॉन्च किया है. इसकी मदद से अब यूजर्स घर बैठे Oppo के स्मार्टफोन व अन्य सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. खास बात है कि कंपनी ने E-Store की लॉन्चिंग के दौरान बेहद आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं.
Oppo E-Store नाम के इस स्टोर से कंपनी 80 से ज्यादा प्रोडक्ट बेचेगी, जिनमें बजट व प्रीमियम स्मार्टफोन्स, IoT प्रोडक्ट्स और वियरेबल्स शामिल हैं। ओप्पो के इस ऑनलाइन स्टोर पर 499 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी और कैश-ऑन-डिलीवरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा कंपनी Bajaj Finserv, HDFC, Standard Chartered, Kotak Mahindra बैंक कार्ड्स पर no-cost EMI भी ऑफर कर रही है।
OPPO E-Store लॉन्च करने के साथ कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए Grand Opening sale भी पेश किया है। OPPO Grand Opening sale में चुनिंदा स्मार्टफोन्स और वियरेबल्स पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। ओप्पो ई-स्टोर की यह एक्सक्लूसिव सेल 17 मई तक चलेगी।
ओप्पो ई-स्टोर ग्रैंड ओपनिंग सेल के दौरान Oppo Enco W31 ईयरबड्स के साथ Reno 5 Pro या फिर F19 स्मार्टफोन खरीदने पर 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, OPPO Enco W11 ईयरबड्स के साथ F17 Pro या A15s को खरीदने पर 700 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank या Standard Chartered बैंक कार्ड्स से पेमेंट करके ओप्पो ई-स्टोर से खरीदारी करेंगे, तो 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही no-cost EMI का भी ऑप्शन कंपनी ऑफर कर रही है।
Oppo E-Store की लॉन्चिंग पर कंपनी ने कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं. यूजर्स को केवल 1 रुपये में Oppo वियरेबल डिवाइस खरीदने का मौका मिल रहा है. E-Store पर 17 मई तक चलने वाली इस फ्लैश सेल में Oppo F19 Pro, Oppo W31, Oppo W11 और Oppo Band Style की लिमिटेड यूनिट भी मौजूद है. इसके अलावा यूजर्स Oppo A5 2020, Oppo A5s, Oppo F11, Oppo F15 और Oppo Reno 10X Zoom जैसे स्मार्टफोन को 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.