करोड़ों के आलिशान रेस्टोरेंट के मालिक है ये इंडियन किक्रेटर्स

0

देश विदेश में करोड़ों के आलिशान रेस्टोरेंट के मालिक हैं ये इंडियन क्रिकेटर्स, विराट से लेकर कपिल देव तक के रेस्टोरेंट की एक झलक

आज अगर खेल जगत और खासतौर पर क्रिकेटर्स की बात करें तो इनकी पॉपुलैरिटी भी किसी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे से कम नही है। फिर चाहे बात दौलत की हो या शोहरत की, आज क्रिकेटर्स भी लगभग हर मामले में बॉलीवुड सितारों के स्तर पर पहुँच चुके हैं। ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स से मिलाने जा रहे है जो के साइड बिजनेस के लिए अपना खुद का एक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं और यहाँ से ये काफी अच्छी कमाई भी करे हैं…

विराट कोहली


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है। विराट की कहे तो एक तरफ ये जहाँ क्रिकेट से करोड़ो की कमाई करते हैं वहीँ दूसरी तरफ ये अपना खुद का रेस्टोरेंट भी हैंडल करते हैं। विराट के इस रेस्टोरेंट का नाम नुएवा है जो के साउथ दिल्ली के आरके पुरम में बना हुआ है। बता दे के इनके इस रेस्टोरेंट का नाम स्प्नानिश लैंग्वेज में है। विराट नें अपने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत साल 2017 में की थी और अब भी हर दिल्ली विजित पर विराट अपने इस रेस्टोरेंट पर जरूर जाते हैं।

जहीर खान


बीते वक्त के जाने माने भारतीय क्रिकेटर जहीर खान नें भी अपना खुद का एक साइड बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक रेस्टोरेंट खोला था। जहीर खान नें अपने इस रेस्टोरेंट को साल 2005 में स्टार्ट किया था जो के पुणे में बना हुआ है और आज इनके इस रस्टोरेंट की गिनती बड़े लॉन्ज में में की जाती है और अक्सर ही इनके इस आलिशान रेस्टोरेंट में सेलेबस का आना जाना लगा रहता है| इनके इस रेस्टोरेंट का नाम जेके’स्’ है जो के इनके खुद के नाम के ही पहले अक्षर हैं।

कपिल देव


90 के दशक के बेहद ही मशहूर और तगड़े क्रिकेटर रहे कपिल देव अपने वक्त में टीम के कप्तान भी रहे थे। साथ ही कपिल देव ने क्रिकेट के साथ साथ अपना एक रेस्टोरेंट भी काफी वक्त पहले ही शुरू कर दिया था। कपिल नें अपने इस रेस्टोरेंट को चण्डीगढ़ में शुरू किया था और इसका नाम कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट है। इनके इस रेस्टोरेंट की बात करें तो अंदर से बाहर तक इनका रेस्टोरेंट बेहद आलिशान है और अंदर इनके रेस्टोरेंट में पूरा वुड वर्क देखने को मिलता है।

रविंद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के एक और उम्दा खिलाड़ी हैं रविन्द्र जडेजा जो इस लिस्ट में शामिल हैं| रविन्द्र जडेजा नें गुजरात के राजकोट में अपने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी जिसका नाम जड्डस फूड फील्ड है| हालाँकि जडेजा अपने इस रेस्टोरेंट पर उतना अधिक ध्यान नही दे पाते हैं और ऐसे में इनकी बहन नयनाबा जडेजा इस रेस्टोरेंट को हैंडल करती हैं| पर हम आपको बता दें के इस रेस्टोरेंट पर रविन्द्र जडेजा नें काफी पैसे खर्चे हैं|

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech