देश के कई राज्यों में दिखा लॉकडाउन का असर, अप्रैल में 10% गिरी पैसेंजर वाहनों की बिक्री

0

देश के कई राज्यों में दिखा लॉकडाउन का असर, अप्रैल में 10% गिरी पैसेंजर वाहनों की बिक्री।

भारत में पैसेंजर वाहनों की बिक्री पिछले महीने इस साल मार्च के मुकाबले 10 फीसदी गिरकर 2,61,633 यूनिट्स पर पहुंच गई। ऑटो इंडस्ट्री की संस्था SIAM ने बुधवार को कहा कि अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण मांग पर असर हुआ है. मार्च 2021 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 2,90,939 यूनिट्स पर रही है.

अप्रैल 2020 में पैसेंजरी वाहनों की बिक्री बिल्कुल शून्य थी, जिसकी वजह कोरोना वायरस की वजह से लगाया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन था. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रर्स (सियाम) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, डीलरों को भेजे गए टू-व्हीलर्स में 33 फीसदी की गिरावट आई है. इनकी संख्या पिछले महीने 9,95,097 थी, जो मार्च में 14,96,806 यूनिट्स थी. मोटरसाइकिलों की बिक्री 33 फीसदी गिरकर 6,67,841 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल मार्च में 9,93,996 थी. इसी तरह स्कूटरों की बिक्री 34 फीसदी घटकर 3,00,462 यूनिट्स हो गई, जो मार्च में 4,57,677 यूनिट्स थी.

मोटरसाइल की बिक्री 33 फीसदी गिरकर 6,67,841 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल मार्च में 9,93,996 थी. इसी तरह स्कूटर की बिक्री 34 फीसदी की गिरावट के साथ 3,00,462 यूनिट्स पर आ गई. यह मार्च में 4,57,677 यूनिट्स थी.

थ्री-व्हीलर की सेल में भी 57 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके साथ यह 13,728 यूनिट्स पर पहुंच गई. इस साल मार्च में यह 31,930 यूनिट्स पर थी. सभी कैटेगरी में वाहनों की बिक्री 30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,70,458 यूनिट्स पर पहुंच गई.

सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि जैसी उम्मीद है, कोविड की लहर ने अप्रैल 2021 के महीने में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है. पैसेंजर वाहनों की बिक्री में मार्च 2021 की तुलना में करीब 10.07 फीसदी की गिरावट आई है, जिसकी वजह उन राज्यों में लगाए गए विभिन्न प्रतिबंध हैं, जहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech