कोरोना के बढ़ते मामले के बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 10 मई से दो हफ्ते के लिए फुल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है, इस दौरान रहेगी पूरी सख्ती।
पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, रोज अब 4 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं तो वहीं मौत की संख्या में भी इजाफा जारी है. एक तरफ देश की जनता कोरोना की अभी दूसरी लहर का ही सामना कर रही है कि वैज्ञानिकों ने इस वायरस के तीसरी लहर आने की भी चेतावनी दे दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्तों के लिए पूरे राज्य में फुल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.