Tansa City One

कोल्हापुर में कार – ट्रक की टक्कर में 3 युवकों की मौत, 4 घायल

0

मुंबई, 11 सितंबर (हि. स.)। कोल्हापुर जिले में देवगढ़ -निपानी हाइवे पर मंगेवाड़ी गांव के पास बुधवार को तड़क बोलेरो कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार कोल्हापुर जिले के सोलांकुर गांव के सात लोग आज तड़क सरवाड़े गांव से सोलनकुर की ओर बोलेरो कार से जा रहे थे। देवगढ़-निपानी राज्य मार्ग पर मंगेवाडी गांव के पास इन लोगों की बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बोलेरो कार में सफर कर रहे रोहन संभाजी लोहार (23), आकाश आनंद पारित (24) और शुभम चंद्रकांत घावरे (23) की मौके पर मौत हो गई जबकि ऋत्विक राजेंद्र पाटिल, सौरभ सुरेश तेली, भारत धनाजी पाटिल और संभाजी हनमंत लोहार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से सोलांकुर गांव में मातम पसर गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech