मुंबई – इस साल राज्य में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने में 5 हजार तीसरे पक्ष के मतदाता अहम भूमिका निभाएंगे। 2019 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ 86 लाख 76 हजार 946 बताई गई. इसमें 4 करोड़ 64 लाख 25 हजार 348 पुरुष मतदाता थे. जबकि 4 करोड़ 22 लाख 79 हजार 192 महिला वोटर और 2 हजार 406 थर्ड पार्टी वोटर थे. अब 5 अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 9 करोड़ 26 लाख 37 हजार 230 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं. इनमें 4 करोड़ 86 लाख 4 हजार 798 पुरुष वोटर, 4 करोड़ 44 लाख 16 हजार 814 महिला वोटर और 5 हजार 618 थर्ड पार्टी वोटर हैं.