Tansa City One

मध्‍य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, तापमन में आयी गिरावट, आज 9 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

0

भोपाल । राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड के दूसरे दौर से पूरा प्रदेश कांप रहा है। बफीर्ली हवाओं के कारण सर्दी तेज हो गई है। तापमन में भी गिरावट आयी है। पचमढ़ी में तापमान रिकॉर्ड 0.2 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, भोपाल में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा है। मंगलवार-बुधवार की रात यहां तापमान 3.6 डिग्री रहा। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज सुबह करीब 20 जिलों में कोहरा छाया है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघल रही है। जिससे हवा की रफ्तार भी तेज हो गई है। बुधवार को जेट स्ट्रीम हवाओं की रफ्तार 268 किमी प्रतिघंटा रही। 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है। जनवरी के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड पड़ी थी। अब दूसरा दौर शुरू हुआ है। जनवरी में प्रदेश का मौसम ठंडा ही रहेगा। आज गुरुवार को नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोल्ड डे रहेगा। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत 17 जिलों में कोहरा छाया रहेगा।

प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश के भी आसार है। 10 जनवरी को गुना, अशोकनगर और श्योपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। 11 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। 12 जनवरी को दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और डिंडौरी में बारिश होने के आसार है।

तापमान की बात करें तो मंगलवार-बुधवार की रात भोपाल में 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले 10 साल में यह जनवरी का सबसे कम तापमान है। इंदौर-ग्वालियर में 6-6 डिग्री, उज्जैन में 6 डिग्री और जबलपुर में तापमान 7 डिग्री रहा। प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला राजगढ़ रहा। यहां तापमान 1.6 डिग्री रहा। मंडला, रायसेन, गुना, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, धार, रतलाम में तापमान 6 डिग्री के नीचे ही रहा। सुबह प्रदेश के कई शहरों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। ग्वालियर-चंबल में दिनभर शीतलहर चली।

वहीं, दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। दिन में रीवा सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। सीधी में 19.8 डिग्री, मलाजखंड में 20 डिग्री, जबलपुर में 21.2 डिग्री, रायसेन-उमरिया में 21.4 डिग्री, दमोह में 21.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 21.8 डिग्री, पचमढ़ी, नौगांव-शिवपुरी में 22 डिग्री, खजुराहो में 22.2 डिग्री, भोपाल-नरसिंहपुर में 22.4 डिग्री, गुना में 23 डिग्री, बैतूल-धार में 23.2 डिग्री, ग्वालियर में 23.3 डिग्री, सागर में 23.7 डिग्री और इंदौर-उज्जैन में 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech