Tansa City One

वसई में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा

0

मुंबई, 17 नवम्बर, । पालघर जिले की वसई विधानसभा सीट पर महाविकास आघाडी के दल कांग्रेस के उम्मीदवार विजय गोविन्द पाटिल के प्रचार को लेकर वसई पश्चिम के मानिकपुर स्थित वाईएमसी मैदान में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा आयोजित की जाएगी। सोमवार की सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाली इस सभा में कर्नाटक के ऊर्जामंत्री ए जे. जॉर्ज, महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, केरल विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता वीडी साठेसन, शिवसेना (उद्धव) उपनेता संजना ताई घाडी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी वसई पश्चिम के पारनाका स्थित वसई विरार कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ओनिल आल्मेडा ने दी है। सभा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। संभावित भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि वसई विधानसभा सीट पर महायुति के दल भाजपा से स्नेहा दुबे पंडित और बहुजन विकास आधाड़ी से हितेंद्र ठाकुर चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होनी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech