ज्ञानवापी प्रकरण: आज नोटिस देंगे कोर्ट कमिश्नर, कल से शुरू होगा एक्शन

0

ज्ञानवापी प्रकरण में अदालत का आदेश आने के बाद कोर्ट कमिश्नर की ओर से शुक्रवार को पक्षकारों को नोटिस देकर अवगत कराया जाएगा कि शनिवार से कार्यवाही शुरू होगी। जिसमें सुबह आठ बजे से पूर्व सभी पक्षकार पहुंचे। ज्ञानवापी प्रकरण में अदालत के आदेश के बाद से पुलिस, प्रशासन में हड़कम्प मच गया। देर शाम डीएम के कैम्प कार्यालय पर डीएम, पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ तीनों कोर्ट कमिश्नर की बैठक हुई। इसमें सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया गया। इसके साथ ही कोर्ट कमिश्नर की व्यक्तिगत सुरक्षा भी शुक्रवार से बढ़ा दी जाएगी।

इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण और कोर्ट कमिश्नर बदलने को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को वाराणसी की अदालत ने फैसला सुना दिया। फैसला सुनाते समय सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने जिला प्रशासन की भूमिका को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने इस दौरान कई ऐसी बातें अपनी फैसले में लिखी हैं जो बताती हैं कि जिले के अधिकारियों ने अपनी भूमिका का निर्वहन ठीक से नहीं किया। कई पन्नों के फैसले के दूसरे पेज पर उन्होंने लिखा कि ज्ञानवापी को लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है। डर इतना है कि मेरे परिवार को भी मेरी चिंता हो गई है।

मैं एक और मस्जिद खोना नहीं चाहताः ओवैसी

वाराणसी की एक जिला अदालत ने गुरुवार को ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्ट कमिश्नर को हटाने के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। ओवैसी ने कहा कि मस्जिद की कमेटी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को फौरन सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने एक बाबरी मस्जिद खो दी है और मैं दूसरी मस्जिद नहीं खोना चाहता।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech