मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो-एयर इंडिया के विमानों की टक्कर टली

0

– डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए, एटीसी स्टाफ को ड्यूटी से हटाया गया

मुंबई, 09 जून । मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को सुबह एक ही रनवे पर दो विमानों की टक्कर होते-होते बची। डीजीसीए ने इस घटना की छानबीन का आदेश दिया है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) स्टाफ को ड्यूटी से हटा दिया है।

आज सुबह इंदौर से आए इंडिगो के विमान को एटीसी ने रनवे पर उतरने की अनुमति दी। उसी रनवे पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। इंडिगो विमान के पायलट ने लैंडिंग के समय बेहद सावधानी बरती, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सकी। इन दोनों विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के बीच कुछ ही पलों का फासला था। इसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

उधर, डीजीसीए ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एटीसी टीम को तत्काल काम से हटा दिया है और मामले की छानबीन का आदेश दिया है। मुंबई एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इन कर्मचारियों पर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech