PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीम में से आज जो हारी उसका खेल खत्म! जानें कैसी हो सकती दोनों की प्लेइंग XI

0

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Delhi Capitals vs Punjab Kings, 64th Match) की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 64वें मैच में एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली और पंजाब मौजूदा सीजन में अब तक लगातार दो मैच नहीं जीत पाई हैं और दोनों ही टीम एक और मुकाबला हारने की स्थिति में भी नहीं हैं।

पंजाब की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट + 0.023 है। दिल्ली की टीम के भी 12 ही अंक हैं लेकिन + 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है, जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है। DC vs PBKS में आज जो जीतेगी वो मजबूती से प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा देगी, वहीं हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। 

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगी जबकि पंजाब किंग्स ने भी अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था। दिल्ली के लिए हालांकि यह राहत की बात है कि मिशेल मार्श अंतत: लय में लौट गए हैं। कप्तान ऋषभ पंत पर भी सभी की नजरें रहेंगी। रोवमैन पावेल ने चौके और छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है और दिखाया है कि शीर्ष क्रम से मदद मिलने पर वह टीम को मैच जिता सकते हैं।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन राहुल चाहर महंगे साबित हो रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की इंग्लैंड की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ करके दिखाया। धवन 400 से अधिक रन बनाकर पंजाब के शीर्ष स्कोरर हैं और करो या मरो के इस मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीद होगी। बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता से प्रभावित करने वाले भानुका राजपक्षे को हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech