प्रधानमंत्री मोदी आज रोजगार मेला में वितरित करेंगे 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र

0

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार मेला को संबोधित भी करेंगे। इस आयोजन की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी कार्यक्रम का ब्योरा एक्स हैंडल पर साझा किया है।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा। देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।मेलों में नए कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, जैसे राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में शामिल होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई भर्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारम्भ के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नई भर्तियों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech