आलिया भट्ट- अजय देवगन की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखने से पहले पढ़ें रिव्यूज

0

आलिया भट्ट और अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज के बेहद नजदीक है और कुछ विवादों में फंसी हुई है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को खारिज कर दिया गया है। ऐसे फिल्म 25 फरवरी 2022 को ही रिलीज होगी। फिल्म देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ रिव्यूज सामने आए हैं, जो हम आपको बताते हैं।

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर

याद दिला दें कि फिल्म को पहले ही बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था, जहां पर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। द गार्जियन के रिव्यू में पीटर ब्रैडशॉ ने लिखा था, ‘फिल्म को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। हालांकि जब गंगूबाई, माफिया क्वीन से आगे बढ़कर मदर इंडिया टाइप्स किरदार में आती हैं, जिन्हें सेक्स वर्कर्स का प्यार मिलता है, वहां पर फिल्म थोड़ी ढीली पड़ती है। फिल्म के कई सीन्स काफी दमदार और फैन्सी म्यूजिकल बीट्स फिल्म को आगे ले जाने में साथ देते हैं।’

आश्चर्यजनक रूप से मनोरंजक 

एक दूसरी इंडिपेंडेंट क्रिटिक एलिशिया हैड्डिक ने LetterBoxD में लिखा था, ‘बतौर एक स्पेशल गाला प्रदर्शित हुई एक बड़े बजट की भारतीय ब्लॉकबस्टर, आश्चर्यजनक रूप से मनोरंजक बायोपिक साबित हुई और एक युवा लड़की से वेश्यावृत्ति में और एक नेता के रूप में उसकी कहानी, जिसने देश में इस सर्विस को लीगल बनाने वाले पहले कानूनों को लाने में मदद की। हालांकि गंगूबाई को एक गर्ल बॉस बनाने में कहानी कहीं गुम सी हो गई। लेकिन फिर भी ये काफी इम्प्रेसिव है। फिल्म की कास्टिंग भी शानदार है।’

बड़ी- बेहतर बॉलीवुड फिल्म का सार

मूवीपायलट के जर्मन रिव्यू के ट्रांसलेशन के मुताबिक, ‘डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अंडरवर्ल्ड का एक थ्रिलिंग ड्रामा बनाया है, जो कमाल है।’ इसके अलावा सिनेमैजिकॉन में छपे लीडा बाच ने रिव्यू में लिखा, ‘स्पिरिटिड और बेहद खूबसूरत हीरोइन, दशकों तक फैली कहानी, और म्यूजिक- एडवेंटर, रोमांस और डांस का क्लासिक मिक्स। संजय लीला भंसाली निर्देशित ये बायोपिक एक बड़ी और बेहतर बॉलीवुड फिल्म का सार है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक युवती, जिसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया था, ने एक नेता तक का सफर तय किया और देश में वेश्यावृत्ति को वैध बनाने वाला पहला कानून लाने में मदद की।’

हुसैन की किताब पर आधारित फिल्म

बता दें कि फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट और अजय देवगन के अलावा विजय राज, सीमा पहवा और शांतनु माहेश्वरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म पर कुछ सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech