5,000 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों ने कमाए 42.4 लाख करोड़

0

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में हुए आम चुनावों के दौरान कहा था कि चार जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार सभी पुराने रेकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच जाएगा। हालांकि चार जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी और इस पर विपक्षी दल सवाल भी उठा रहे हैं। लेकिन मोदी की चुनाव नतीजों के बाद तेजी की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से बीएसई सेंसेक्स में 5,222 अंक की तेजी आई है। पिछले 9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऑल-टाइम हाई को छुआ है। इससे बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 42.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 437.24 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।

चार जून को निफ्टी में छह फीसदी गिरावट आई थी। लेकिन शेयर मार्केट में उसके बाद आई तेजी ने बाजार के जानकारों को भी चौंका दिया है। कई एनालिस्ट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आम चुनावों में खंडित जनादेश के कारण बाजार में 10% तक की गिरावट आ सकती है। चुनाव नतीजों ने सबको चौंकाया था लेकिन बाजार की तेजी भी कम चौंकाने वाली नहीं है। सैमको सिक्योरिटीज के मार्केट पर्सपेक्टिव्स एंड रिसर्च के प्रमुख अपूर्व शेठ ने कहा, ‘बाजार को यह महसूस हो गया है कि यह गठबंधन सरकार पहले की सरकारों से अलग होगी। पहले के गठबंधनों को कमजोर माना जाता था, क्योंकि उनमें सबसे बड़ी पार्टी साधारण बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी दूर रहती थी। इसलिए वह गठबंधन में शामिल दलों पर बहुत अधिक निर्भर रहती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। एनडीए ने पहले ही 10 निर्दलीयों को अपने साथ जोड़ लिया है और अब उसका आंकड़ा 300 के पार हो चुका है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech