PM नरेंद्र मोदी और आंबेडकर में बताई समानता, किताब के लेखक पर भड़के लोग

0

पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी एक पुस्तक में मशहूर संगीतकार ने उनकी तुलना संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर से की है। उन्होंने ‘आंबेडकर एवं मोदी: सुधारक का विचार, परफॉर्मर का काम’ शीर्षक से लिखी गई पुस्तक की प्रस्तावना में दोनों की तुलना की है। इस पुस्तक का प्रकाशन ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने किया है। इलैयाराजा ने पुस्तक की प्रस्तावना में लिखा, ‘पुस्तक में डॉ. भीमराव आंबेडकर और पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्वों के बीच कई तुलनाएं की गई हैं। दोनों ही शानदार व्यक्तित्वों ने उन बुराईयों के खिलाफ सफलता पाई है, जिनका सामना अशक्त समाज के लोग कर रहे

प्रस्तावना में लिखा गया, ‘दोनों ही नेताओं को गरीबी का सामना करना पड़ा और सामाजिक व्यवस्था में भी उन्हें चुनौतियां झेलनी पड़ीं और दोनों ने इनके खात्मे के लिए काम किया। दोनों ने देश के लिए बड़े सपने देखे और दोनों ही लोग व्यवहारिक नेता रहे हैं, जिन्होंने बातों से ज्यादा काम करने पर जोर दिया।’ इलैयाराजा ने प्रस्तावना में यह भी लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के महिलाओं को लेकर लिए फैसलों पर भीमराव आंबेडकर को गर्व होता। उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त किया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना शुरू की। इसे भीमराव आंबेडकर देखते तो उन्हें भी गर्व होता।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के इन दो फैसलों ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया। इस पुस्तक को गुरुवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर ही रिलीज किया गया। प्रकाशक ने ट्विटर पर पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि इसमें बताया गया है कि कैसे भीमराव आंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को लेकर विचार किए और अब पीएम नरेंद्र मोदी कैसे उनके आदर्शों के आधार पर न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भीमराव आंबेडकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना करने के लिए आलोचना कर रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech