97% मुंबईकरों को मिला वैक्सीन का पहला डोज, सभी वर्गों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी बीएमसी

0

मुंबईकरों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बीएमसी सभी वर्गों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी है। यही वजह है कि 9 महीने में पात्र लाभार्थियों में से 97 फीसद को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है, जबकि 55 प्रतिशत मुंबईकरों के दोनों डोज हो चुके हैं।

बीएमसी ने अक्टूबर के अंत तक टीके के सभी पात्रों के लिए पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मुंबई में टीकाकरण के लिए 92.30 लाख लोग पात्र हैं। कोविन पोर्टल के मुताबिक, मंगलवार को 89.33 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। शेष 3 फीसद लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए बीएमसी ने वॉर्ड स्तर पर वैक्सीनेशन ऑन वील्स और वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत सोमवार से की है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि पहली खुराक अक्टूबर अंत तक देने का लक्ष्य रखा है। फ्रंट लाइन और हेल्थकेयर समूह के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है। इसी तरह, चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को साढ़े सात हजार से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

उल्हानगर में 56% और केडीएमसी में 63% वैक्सीनेशन

शहर में अब तक 56 फीसद लोगों को पहला डोज लग चुका है। यहां वैक्सीनेशन की रफ्तार अब भी धीमी है। उल्हासनगर मनपा हेल्थ विभाग की अधिकारी डॉ. अनीता सकपाल का कहना है कि मनपा के लोग अब झोपड़ीपट्टी और सोसायटी में जाकर वैक्सीने दे रहे हैं। वहीं, कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र अब तक 63 फीसद लोग पहला डोज लगवा चुके हैं। यहां उल्हासनगर से ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है। शुरुआती दौर में वैक्सीन की कमी थी, लेकिन अब पर्याप्त वैक्सीन है। केडीएमसी वैक्सीन विभाग के अधिकारी गणेश डोईफोडे ने बताया कि जल्द ही 100 फीसद लोगों को पहला डोज दे दिया जाएगा।

पहला डोज 50%

वसई-विरार में सोमवार तक 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहला डोज लग चुका है। मनपा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भक्ति चौधरी ने बताया कि हमारी ओर से हर सेंटर में वैक्सीन की ज्यादा से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई जा रही है। मनपा आयुक्त गंगाधरन डी., केंद्र व राज्य सरकार से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मांग कर रहे हैं।

साढ़े 5 लाख को मिला पहला डोज

मीरा-भाईंदर में अब तक साढ़े 5 लाख लोगों को पहला डोज मिल चुका है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंजली पाटील ने बताया कि मनपा का लक्ष्य 7,65,805 लोगों को टीका लगाने का है। लक्ष्य के आधार पर 75 फीसद लोगों को पहला डोज लग चुका है। वहीं, 2,90,000 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।

24% लोगों को पहला डोज मिला

भिवंडी में कोरोना के टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी है। अब तक सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों को ही पहली खुराक मिली है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 2,51,892 लोगों को पहली खुराक दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कारभारी खरात ने यह जानकारी दी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech