कोरोना वायरस से चीन का बुरा हाल, कहा- कोविड को कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा

0

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लगाए गए हैं। चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया है कि 1 मार्च से लेकर 14 मार्च तक चीन में 15 हजार से अधिक कोविड के केस देखे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के 28 प्रदेश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।

हालात को कंट्रोल करना अधिक मुश्किल

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा है कि कोविड महामारी की स्थिति गंभीर और जटिल हो गई है और इसे रोकना और कंट्रोल करना अधिक मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि कोविड के बढ़ते केस के साथ ही बीमारी को रोकने और कंट्रोल करने में मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। 

पिछले 24 घंटे में चीन में 5280 नए केस 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में चीन में 5280 नए केस सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 1337 केस रिपोर्ट हुए थे। बता दें कि कोविड की नई लहर में चीन का जिलिन प्रदेश सबसे अधिक प्रभवित है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा है कि कोरोना वायरस से प्रभावित प्रांत और शहर इसे व्यवस्थित और अनुकूल तरीके से निपट रहे हैं। ऐसे में कुल मिलाकर महामारी अभी भी नियंत्रण में है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech