अमेरिका की ओर से टैरिफ़ लगाने के बाद चीन ने जवाबी करते हुए अमेरिका आयातित सामानों पर 10 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगा दिया है.
इससे चीन में अमेरिका से आने वाले बड़े इंजनों वाली कारों, पिक ट्रक, एलएनजी, कच्चा तेल और खेती-बाड़ी की मशीनों के आयात पर असर पड़ेगा.
अमेरिका की ओर से चीन के ख़िलाफ़ टैरिफ लगाने की डेडलाइन आज खत्म हो गई थी.
इसके बाद चीन के ख़िलाफ अमेरिका का दस फीसदी का टैरिफ़ लागू हो गया था. इसके तुरंत बाद चीन ने भी जवाबी टैरिफ़ का एलान कर दिया.
हालांकि अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा के ख़िलाफ़ लगाया जाने वाला 25-25 फ़ीसदी टैरिफ़ 30 दिनों के लिए टाल दिया है.