भूकंप के बाद लापता भारतीयों का मिला सुराग

0

ताइवान – ताइवान में 3 अप्रैल को आए प्रलयंकारी भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप के बाद बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। ताइवान में बुधवार को आए भूकंप को बीते 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है। इसमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई जगह से पत्थरों के खिसकने और खदानों के धंसने की खबरें भी सामने आई हैं।

बचावकर्मी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें दो भारतीय भी शामिल थे। हालांकि दोनों भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, “भूकंप के बाद दो लोगों से हम संपर्क स्थापित नहीं कर पाए, लेकिन अब संपर्क स्थापित कर लिया है, दोनों सुरक्षित हैं।” भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ताइवान के भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की थी। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने भी ‘चुनौतीपूर्ण समय’ में समर्थन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया था।

राष्ट्रपति साई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम इस चुनौतीपूर्ण समय में आपके उदार शब्दों और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। आपकी तरफ से प्रदर्शित एकजुटता, ताइवान के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि हम सभी तेजी से स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech