संयुक्त अरब अमीरात के कारण युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन के बीच हुई डील

0

लगातार जारी युद्ध के कारण रूस-यूक्रेन दोनों देशों में हालात खराब हैं. जब से ये युद्ध शुरू हुआ है तब से लगभग हर देश दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है.

इस बीच यूएई ने दोनों देशों के बीच एक बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक लंबे समय के बाद घर लौट आए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 23 महीनों से युद्ध जारी है. इसमें दोनों देशों के हजारों सैनिकों की जान गई है। इस युद्ध में नागरिकों ने भी अपने कई प्रियजनों को खो दिया, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बावजूद ये जंग रुक नहीं रही है. कई देशों ने कोशिश की, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध को कोई नहीं रोक सका। लेकिन इस बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने वो कर दिखाया है जो अब तक कोई देश नहीं कर पाया है. यूएई ने रूस और यूक्रेन के बीच एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक लंबे समय के बाद घर लौटे हैं.

कैसे हुआ समझौता

रूस और यूक्रेन ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता से हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते के तहत सैकड़ों युद्धबंदियों की अदला-बदली की गई. यूक्रेनी अधिकारियों ने माना कि यूएई की मध्यस्थता की वजह से हुए अहम समझौते के बाद 230 यूक्रेनियाई युद्ध बंदी रूस से घर लौट आए. वहीं रूस के भी लगभग 248 सैनिकों को यूक्रेन की कैद से आजादी मिली. घर लौटने वाले सैनिकों ने युएई का धन्यवाद किया. इतने वक्त बाद अपने लोगों को देखकर दोनों देशों के युद्धबंधियों के चहरें खिल उठे.

युक्रेन-रूस विवाद

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 23 महीनों से जंग जारी है. फरवरी 2022 में रूसी सेना ने यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई करने का एलान कर दिया. उनके इस एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव सहित देश के अन्य हिस्सों में धमाके गूंजने लगे. पुतिन की ओर से यह कार्रवाई मिंस्क शांति करार को समाप्त करने और यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों में सेना भेजने के एलान के बाद हुई थी. रूस की ओर से इन क्षेत्रों में सेना भेजने की वजह शांति कायम करना बताया गया.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech