कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने भारत में काफी तबाही मचाई थी। हालांकि यहां कोरोना के नए मामलों में कमी आई है स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है। यहां फिलहाल कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब 40 हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
जर्मनी ने भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध हटाने का एलान किया है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया गया था। मंगलवार को इसे हटाने की घोषणा की गई है।
काफी तबाही मचाई थी। हालांकि यहां कोरोना के नए मामलों में कमी आई है स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है। यहां फिलहाल कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब 40 हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन में भी डेल्टा वैरिएंट के कई मामले दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि दुनियाभर में बढ़ते डेल्टा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कई देशों ने विदेश की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ताकी तेजी से फैलते संक्रमण को रोका जा सके। इस क्रम में जर्मनी ने भी उन 16 देशों को लेकर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे जहां माना जाता है कि कोरोना के मामले अधिक हैं। जर्मनी ने ऐसे कुल 16 देशों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाए थे।