Tansa City One

यूक्रेन-रूस जंग में हिटलर का एंट्री, रूसी विदेश मंत्री ने जर्मन तानाशाह से की जेलेंस्की की तुलना; इजरायल को ऐतराज

0

यूक्रेन-रूस जंग (Russia-Ukraine War) में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का प्रवेश हो चुका है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की तुलना हिटलर से करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। लावरोव ने कहा कि हिटलर और जेलेंस्की दोनों नाजी हैं और उनमें यहूदी खून है। लावरोव के इस बयान पर इजरायल, अमेरिका और यूक्रेन ने नाराजगी जताई है।

इजराइल के विदेश मंत्री यायर लापिड ने कहा कि लावरोव की टिप्पणी अपमानजनक और अक्षम्य है। यह एक भयानक ऐतिहासिक गलती भी है। यहूदियों ने खुद की हत्या नहीं की है। इजराइल ने रूस के राजदूत को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों का संकेत है, क्योंकि इजराइल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में खुद को तटस्थ रखने का प्रयास किया है।

अमेरिका ने कहा- बयान घिनौना

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि लावरोव की टिप्पणी यहूदियों के प्रति रूस के घृणा भाव को दर्शाती है। वहीं, अमेरिकी सांसद चक शूमर ने कहा कि यूक्रेन पर हमले को सही ठहराने की कोशिश करके रूस किसी को बेवकूफ नहीं बना सकता। बयान घिनौना है। रूस के अपराधों को दुनिया ने देखा है।लावरोव की टिप्पणी निंदनीय है। उनके शब्द असत्य हैं और इरादे गलत हैं।

-नफ्ताली बेनेट, इजरायल के प्रधानमंत्री

अब तक किसी ने रूस से तर्कसंगत बात नहीं सुनी है। हमारे पास वहां से केवल चुप्पी है। यानी रूसी नेतृत्व द्वितीय विश्व युद्ध के सभी सबक भूल चुका है या शायद उन्होंने कभी कोई सबक सीखा ही नहीं।

-वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति

कहां से शुरू हुई बात?

रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने रविवार को एक इतालवी चैनल से कहा था कि यूक्रेन में कुछ नाजी हो सकते हैं, भले ही राष्ट्रपति जेंलेंस्की सहित कुछ लोग यहूदी हों। वे जब कहते हैं कि अगर हम यहूदी हैं तो नाजीकरण कैसे हो सकता है? हिटलर भी यहूदी था और उसके पास नाजी खून था। जर्मन तानाशाह हिटलर ने काफी घृणा फैलाई। जेलेंस्की भी यहूदी हैं और वह यही कर रहे हैं। लावरोव ने दावा किया कि कई बार हमने यहूदी लोगों से सुना है कि यहूदियों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी ही थे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech