8 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही

0

इजराइल – इजराइल सेना ने 7 फरवरी को राफा बॉर्डर को सीज करते हुए राफा में धावा बोल दिया. जिसके बाद घनी आबादी वाले इस इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. राफा में हमले से एक दिन पहले इजराइल ने नागरिकों से सेंट्रल गाजा और दूसरे इलाकों में भागने के आदेश दिए थे. जिसके बाद से हजारों नागरिक राफा से खान यूनिस की तरफ जाते हुए नजर आए हैं. आइये जानते हैं हमले की शुरुआत के बाद से अब तक क्या अहम डेवेलपमेंट हुए हैं.

इजराइल के इस हमले ने पूरी दुनिया में इजराइल के खिलाफ गुस्से को एक बार फिर भड़का दिया है. अमेरिका के शहरों में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं. अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 7 मई से अब तक इजराइल के ऑपरेशन में 35 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 129 नागरिक घायल हुए हैं. वहीं IDF के मुताबिक उसने अपने ऑपरेशन में 30 हमास के लड़ाकों को मार गिराया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech