म्यांमार सेना का स्कूल पर हवाई हमला, 7 बच्चों समेत 13 की मौत, कई घायल

0

स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर और एक सहायता कर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले से लगभग 110 किमी दूर तबायिन के लेट यॉट कोन गांव में शुक्रवार को यह हमला हुआ.

स्कूल की एक प्रशासक ने कहा कि गांव के उत्तर में मंडरा रहे चार में से दो एमआई -35 हेलीकॉप्टर ने मशीनगनों और भारी हथियारों से स्कूल पर हमला करना शुरू कर दिया तो वह छात्रों को भूतल पर स्थित कक्षाओं में सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश करने लगी. उन्होंने कहा कि स्कूल में छह छात्रों की मौत हो गई और पास के एक गांव में 13 वर्षीय एक लड़के की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

तख्तापलट के बाद म्यांमार की स्थिति खराब

बता दें कि फरवरी 2021 में म्यांमा में सेना की ओर से किए गए तख्तापलट के बाद से वहां की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. म्यांमार में भी श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे आर्थिक संकट के हालात बनते जा रहे हैं. विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से कमी आई है. फरवरी 2021 के तख्तापलट के बाद पश्चिमी देशों की ओर से लगी पाबंदियों के कारण इसका विदेशी ऋण बढ़ गया है और कोविड महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

हजारों की संख्या में देश छोड़ रहे हैं लोग

हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ रहे हैं. वहां को लोग भारत में शरण ले रहे हैं. भारत के मिजोरम में अब तक हजारों की संख्या में लोग दाखिल हो चुके हैं. पिछले महीने मिजोरम के एक स्थानीय नेता ने इसकी जानकारी दी थी. जोखावथर ग्राम परिषद के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि रविवार से म्यांमा से सैकड़ों लोग मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech