नहीं चुने जाते हैं, तो खून-खराबा हो सकता है

0

वॉशिंगटन : अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम लगभग फाइनल करवा चुके हैं। ओहायो में हुई रैली में ट्रंप ने धमकी दी कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए नहीं चुने जाते हैं, तो खून-खराबा हो सकता है। हालांकि, उनके बयान से ये साफ नहीं हो पाया कि वह किस ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रपति और अपने विरोधी जो बाइडेन की आलोचना करते हुए उन्हें सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने कहा कि चीन मैक्सिको में कार बनाकर अमेरिका में बेचना चाहता है। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बाइडेन फिर से चुने जाते हैं तो चीन अमेरिका में आयातित किसी भी वाहन को बेचने में सक्षम नहीं होगा।
डोनाल्ड ट्रंप के खून-खराबा वाले बयान पर अब राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप छह जनवरी की घटना फिर दोहराना चाहते हैं। प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने कहा, `अमेरिकी जनता उन्हें नवंबर में एक और चुनावी हार देने जा रही है, क्योंकि वे उनके चरमपंथ, हिंसा के प्रति उनका व्यवहार और बदला लेने की उनकी आदत को खारिज करते रहेंगे।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech