कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अमेरिका में तांडव मचाना शुरू कर दिया है। यहां अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार माह बाद सबसे ज्यादा है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1 लाख कोरोना मरीज अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती हैं। सीएनएन ने यह डेटा यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ऐंड ह्यूमन सर्विसेज (एचएचएस) के हवाले से दिया है। इससे पहले 11 सितंबर, 2021 को अमेरिका में कोविड हॉस्पिटलाइजेशन एक लाख के पार हो गया था।
अमेरिका के लगभग तीन-चौथाई अस्पतालों के बिस्तर भरे हुए हैं और हर सात में से एक मरीज कोरोना से पीड़ित है। महामारी की शुरुआत से अब तक सिर्फ 67 दिन ऐसे रहे हैं जब अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार रहा हो।
फिलहाल जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनमें, ओहियो, डेलावेयर और न्यूजर्सी शामिल हैं। वहीं, व्योमिंग और अलास्का में सबसे कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
चिंता की बात यह है कि देश में कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या अपने उच्चतम स्तर पर है। 31 दिसंबर को खत्म होने वाले सप्ताह में देखें तो हर दिन करीब 500 कोरोना संक्रमित बच्चे अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं।
सीडीसी के आंकड़ों से पता लगता है कि नवंबर माह में टीका न लेने वालों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या आठ गुना ज्यादा है। बता दें कि अमेरिका में सोमवार को कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए।