रूस में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। मेयर सर्गेई सोबयानिन ने शुक्रवार को बताया कि मॉस्को में कोरोना संक्रमितों में 50 फीसदी से ज्यादा में ओमिक्रॉन मिला है। उन्होंने कहा, “स्थिति हर दिन अधिक जटिल होती जा रही है, क्योंकि ओमिक्रॉन हावी होने लगा है। हाल के अध्ययनों में कहा गया है कि यह 41% था, लेकिन आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आधे से अधिक मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं।”
रूस में बीते 24 घंटे में 23,820 नए कोरोना केस दर्ज हुए। मॉस्को में सबसे अधिक 5,712 नए कोविड केस मिले। वहीं, सेंट पीटर्सबर्ग में 2,708 और मॉस्को रीजन में 1,990 मामले दर्ज हुए। फेडरल रिस्पांस सेंटर ने बताया कि देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.07 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
रूस में बीते दिन 739 कोरोना मरीजों की मौत हुई
बीते दिन रूस में 739 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इस तरह कोरोना से अब तक कुल मौतों की संख्या 3,19,911 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 24,952 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 98,09,300 हो गई है।
WHO ने दो नई दवाओं की सिफारिश की
दुनिया में बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कोविड रोगियों के इलाज के लिए दो नई दवाओं की सिफारिश की। WHO ने जिन दो नई दवाओं को मंजूरी दी है वो बारिसिटिनिब (baricitinib) और कासिरिविमैब-इमदेविमाब (casirivimab-imdevimab) हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि इन दवाओं का इस्तेमाल कम गंभीर या गंभीर कोविड रोगियों के इलाज के लिए किया जा सकता है।