ओमिक्रॉन की डराने वाली रफ्तार, ब्रिटेन में एक दिन में ही डबल हुए केस

0

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार डराने वाली है। भारत सहित 40 से अधिक देशों में दस्तक दे चुके ओमिक्रॉन के केस ब्रिटेन में एक दिन में ही डबल हो गए हैं। गुरुवार को यहां 249 नए मरीजों में यह वेरिएंट पाया गया और इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 817 हो गई।

यूके हेल्थ सिक्यॉरिटी एजेंसी (UKSHA) ने कहा कि यदि वृद्धि दर और मामले दोगुने होने में लगने वाला समय ऐसा ही रहा तो वे अगले दो चार हफ्तों में कोरोना वायरस के कम से कम 50 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन स्वरूप के देख सकते हैं। यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ सुसान होपकिंस ने कहा, ”यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक है। हम संक्रमण की चेन तोड़ने और नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए हर चीज करेंगे। ”

इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा था कि वेरिएंट डबलिंग रेट 2 से 3 तीन के बीच हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अनिवार्य फेस मास्क, वर्ग फ्रॉम होम गाइडलाइंस, और सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्यता जैसे उपायों की घोषणा की। वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए जॉनसन ने कहा कि नए स्वरूप के मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुना की दर से बढ़ रही है। 

जॉनसन ने कहा, ”अब हमारे सामने ओमिक्रॉन है, वायरस का ऐसा स्वरूप जो अब तक सामने आए अन्य स्वरूप के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-बचाव संबंधी सख्त नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech