बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मास्टरमाइंड का खुलासा

0

ढाका – कोलकाता में मृत पाए गए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर उनके ही सहयोगी और दोस्त ने कराई थी। इसके पीछे सोने की तस्करी से जुड़ा विवाद था। बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रान्च के अनुसार, जेनाइदाह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनर की हत्या का मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन नाम का शख्स है। अख्तरुज्जमां शाहीन बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है और सोने की तस्करी से जुड़ा है। जेनाइदाह में पैदा हुआ शाहीन पहले एक शिपिंग कंपनी में नौकरी करता था। 90 के दशक में वह अमेरिका चला गया लेकिन बांग्लादेश और भारत में लगातार आता जाता रहा। इसी दौरान वह गैरकानूनी धंधों में जुड़ा, जिसमें सांसद अजीम भी उसके सहयोगी थे।

बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अख्तरुज्जमां और अजीम बचपन से दोस्त थे। दोनों ही भारत में सोने की तस्करी और गैर कानूनी मनी ट्रांसफर चैनल में शामिल थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि अख्तरुज्जमां देश और विदेश में याबा और क्रिस्टल मेथ के कारोबार में भी शामिल था। उसके ढाका के कई इलाकों, कोलकाता और न्यूयॉर्क में फ्लैट थे। वह ढाका से अमेरिका में ड्रग्स भेजने के लिए इनका इस्तेमाल करता था। ढाका और कोलकाता में खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि सोने की तस्करी और पैसे के लेनदे को लेकर अजीम और शाहीन में झगड़ा हुआ था, इसके बाद अख्तरुज्जमां शाहीन ने सांसद अजीम की हत्या की योजना बनाई और 5 करोड़ में उसकी सुपारी दी।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech