जापान में मानव मांस खाने वालो पर खतरनाक वायरस का प्रकोप

0

टोक्यो – जापान में इंसान के शरीर के अंदर मांस खाने वाला एक खतरनाक वायरस पाया गया है और आशंका है कि इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति सिर्फ दो दिन में मर जाएगा। जापान में इस वायरस से संक्रमित 977 मरीज सामने आ चुके हैं।

इंसान के शरीर का मांस खाने वाले इस वायरस का नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक सिंड्रोम है और इस वायरस से संक्रमित होने के बाद बीमारी के 48 घंटे के अंदर मरीज की मौत हो सकती है, ऐसी संभावना जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी ने जताई है। यह संस्था 1999 से इस वायरस पर नज़र रख रही है। संगठन ने यह भी देखा है कि जून महीने में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 977 हो गई है.

इस वायरस का संक्रमण गले में खराश है और इसके लक्षण गला सूखना और गले के अंदर खुजली है। इसके बाद वायरस फेफड़ों तक चला जाता है। इसी प्रकार रोगी को बुखार आ जाता है और उसका रक्तचाप कम हो जाता है। संस्था ने यह भी जानकारी दी है कि इसके बाद शरीर में कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है और उसके अंग काम करना बंद कर देते हैं और उसकी मौत हो जाती है. इस संस्थान के प्रोफेसर केन किकुची ने कहा है कि लोगों को अपने हाथों की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. इसी तरह अपने चेहरे को भी बार-बार न छुएं। इस वायरस के संक्रमण के बाद मरीज के पैर में सूजन आ जाती है। कुछ ही घंटों में यह घुटने तक पहुंच जाता है और फिर 48 घंटे के अंदर मरीज की मौत हो जाती है। पचास के बाद के मरीज़ अधिक प्रभावित हो सकते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech