भले ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कितना ही कर्ज में डूबा क्यों न हो, लेकिन उनके मंत्रियों की अकड़ अक्सर सामने आ ही जाती है। इस बार तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अकड़ किसी दुश्मन मुल्क के साथ नहीं दिखी, बल्कि उसे भारी कर्ज देने वाले देश सऊदी अरब के साथ देखी गई। सोशल मीडिया में विदेश मंत्री कुरैशी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान में सऊदी राजदूत के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं
इस्लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैद अल मलकी के सामने अकड़कर बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, तस्वीर में कुरैशी ने अपना जूता सऊदी राजदूत की ओर किया हुआ है। सऊदी के लोग मंत्री की इस बेहूदगी पर बेहद नाराज हैं। लेकिन लगता है कि पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर इसे ‘शर्मिंदगी’, ‘अपमान’ और ‘गैर-इस्लामी’ के रूप में लिया है।
ISESCO के पूर्व निदेशक जनरल अब्दुलअजीज ओथमान अल्टवाइजरी समेत कई अन्य ट्विटर यूजर्स की तरह इसे ‘इस्लाम के अनुसार अनादर’ बताते हुए लिखा कि सऊदी राजदूत के सामने पैर उठाकर विदेश मंत्री का व्यवहार है पूरी तरह से अस्वीकार्य है, अतिथि का सम्मान करना इस्लाम का शिष्टाचार है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारे सभी सऊदी दोस्तों से खेद है कि हमारे विदेश मंत्री ने जो किया वह अस्वीकार्य है यहां पाकिस्तान में हम उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं”।
पाक ने लिया है 3 अरब डॉलर का कर्ज
बताते चलें कि सऊदी अरब के सामने पाकिस्तान को लोन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा था। हालांकि दोनों मुल्कों के बीच की दोस्ती किसी से भी नहीं छिपी है। इसी साल नवंबर में कर्ज के सहारे तंगहाल पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए इमरान खान ने सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर कर्ज लिए हैं। पाकिस्तान ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए सऊदी अरब से सहायता मांगी थी। यह राशि उसी का हिस्सा है। लेकिन यहां बताना जरूरी है कि पाकिस्तान को 4 फीसदी के ब्याज दर पर यह पैसे मिले हैं।