ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार दोपहर को निधन हो गया. इससे पूरे देश में शोक का माहौल है, यही नहीं दुनिया के कई देश इस शोक में इंग्लैंड के भागीदार बन रहे हैं.
दुनिया के कई देशों ने महारानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ब्रिटेन में 10 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. जल्द ही उनके शव को रॉयल ट्रेन के जरिए लंदन लाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के होने वाले किंग चार्ल्स आज देश को संबोधित करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक जताया और शाही परिवार और इंग्लैंड की जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. यहां पढिए क्वीन के निधन पर क्या-क्या हो रहा है-
एफिल टावर की लाइट बंद
क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद शोक जाहिर करते हुए फ्रांस ने एफिल टावर की लाइट्स बंद कर दी. इतना ही नहीं प्रसिडेंट इमेनुअल मेक्रोन ने क्वीन एलिजाबेथ को ‘दयालु’ कहा और बोले, ‘फ्रांस की दोस्त… जिन्होंने अपने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.’
ब्राजील ने किया राष्ट्रीय शोक घोषित
इस दुखद समाचार के बाद ब्राजील ने पूरे देश में तीन दिन का ऑफिशियल शोक घोषित किया है. प्रेसिडेंट जैर बोलसानेरो ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जब जिंदगी मुश्किल लगती है, बहादुर हार नहीं मानते, बल्कि वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर प्रयास करते हैं. इन शब्दों के साथ क्वील एलिजाबेथ द्वितीय ने दिखाया कि वह कैसे केवल एक ब्रिटिश क्वीन नहीं थीं बल्कि हम सभी की क्वीन थी.’
अर्जेंटीना सरकार ने शोक जताया
अर्जेंटीना की सरकार की ओर से ट्वीट में लिखा गया, ‘अर्जेंटीना सरकार की ओर से ब्रिटेन के सभी लोगों और शाही परिवार को इस दुख की घड़ी में हम संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.’
जो बाइडेन हो सकते हैं अंतिम संस्कार में शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि वह शायद यूके में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं