यूक्रेन से लेकर आर्मीनिया तक तबाही मचाने वाले बायर कतार हमलावर ड्रोन भारत को देने से इंकार

0

पाकिस्तान समर्थक तुर्की ने एक बार फिर से भारत को लेकर जहरीला बयान दिया है। यूक्रेन से लेकर आर्मीनिया तक तबाही मचाने वाले बायर कतार हमलावर ड्रोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ हालुक बायर कतार ने जानकारी दी है .वे दक्षिण एशिया में भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान को ये किलर ड्रोन देंगे।तुर्की के बायर कतार ड्रोन की दुनिया में इतनी डिमांड है की इसकी 3 साल की वोटिंग हो गयी है।हालुक बायर कतार तुर्की के राष्टपति एरदोगान के दामाद है और देश में ड्रोन क्रांति के ‘जनक ‘ माने जाते है।

वही एक इंटव्यू में हालुक बायर कतार ने बताया की टीबी 2 जैसे ड्रोन विमान जमीनी युद्ध के साथ नौसेनिक युद्ध में बेहद कारगर है।उन्होंने बताया की हथियारों से लेंस ड्रोन विमान भविष्य में होने वाली हर जंग में काफी जरुरी है। इसमें ताईवान स्ट्रेट में चीन और ताईवान के बिच संभावित जंग भी जुड़े हुए है। उन्होंने दावा किया की जो देश अब ड्रोन तकनीक में महारत हासिल नहीं करेगा ,वह भविष्य में होने वाली जंग में हार जाएगा।

हालुक ने बताया की उनके हथियारबंद ड्रोन विमान चीन के लड़ाकू ड्रोन विमान से ज्यादा कारगर है। उन्होंने बताया की चीन में ड्रोन विमान वहीं के एक पडोसी देश के पास है।ये विमान जब चीन की सिमा के पास भेजे गए तो वे एकदम से अपने आप ही पीछे लोट गए और चीन सिमा में नहीं घुसे। इसके अलावा हालुक ने बताया की वर्तमान ने 10 देशो के साथ टीबी 2 ड्रोन खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है।उन्होंने बताया की इस साल उन्हें पहली बार 1अर्ब डॉलर निर्यात से कमाई होने की उम्मीद है। पाकिस्तानी सेना ने पिछले दिनों टीबी 2 ड्रॉ विमान उड़ाते हुए एक वीडियो भी जारी किया था। भारत अपना खुद का ड्रोन विमान भी बना रहा है। इस ड्रोन का सफल ट्रायल भी हुआ है।

वही सीसीओ ने बताया की नए ड्रोन में एंटी शिप शूज क्रूज मिसाइलों को भी लगाया जा रहा है। यह पूछे जाने पर की क्या आप भारत को भी ड्रोन विमान बेचेंगे। इस पर एडोर्गन के दामाद हालुक ने बताया ‘कंपनी का सिदृत है की हम युद्ध से नहीं कमाते है या संघर्ष में शामिल दोनों ही पक्षों को हथियार नहीं बेचते है।हालुक का कहना है की हमने ही दोस्ताना संबध वाले देशो जैसे पाकिस्तान,अजरबेजान,यूक्रेन को यह ड्रोन बेचा है। इस तरह उन्होंने साफ कर दिया की भारत के साथ उनके दोस्ताना संबध नहीं है। तुर्की ने पाकिस्तान को अपना सबसे घातक ड्रोन दिया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech