रूस में फिर बिगड़े हालात, कोरोना से 887 की मौत, अमेरिका में संकट बरकार, 193 देशों में अल्फा वैरिएंट के केस मिले

0

अमेरिका में महामारी का संकट बरकरार है और बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। रूस में महामारी ने एकबार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.37 करोड़ को पार कर गया है….

ऐसे में जब दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक नए मामलों और मौतों में लगातार गिरावट आ रही है तो वहीं दूसरी ओर रूस में महामारी ने एकबार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में महामारी का संकट बरकरार है और बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.37 करोड़ को पार कर गया है जबकि महामारी से 47.8 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।  

रूस में कोरोना महामारी से हालात एकबार फिर खराब होने लगे हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में 887 लोगों की मौत हो गई जबकि 24,522 नए मामले सामने आए। रूस में महामारी से मरने वालों की यह सबसे अधिक दैनिक संख्या बताई जा रही है। रूस में अब तक कोरोना के 7,401,104 मामले सामने आ चुके हैं।

ब्राजील में 627 लोगों की मौत

ब्राजील में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 27,527 नए मामले सामने आए हैं जबकि महामारी से 627 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा 2.1 करोड़ को पार कर गया है जबकि 596,749 लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी से मरने वालों की संख्‍या के मामले में ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित मुल्‍क है

अमेरिका में संकट बरकरार 

अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 43,459,200 और सर्वाधिक 697,840 मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिकी अखबार ‘द न्‍यूयार्क टाइम्‍स’ की कोविड टै‍ली के मुताबिक गुरुवार को अमेरिका में संक्रमितों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 1,11,210 दर्ज किया गया। वहीं महामारी से मरने वालों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 1,927 है।

नए मामलों में कमी 

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से इस हफ्ते के लिए जारी कोरोना महामारी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में करीब 33 लाख नए मामले पाए गए हैं और 55,000 मौतें हुई हैं। इससे पहले के हफ्ते की तुलना में नए मामलों और मौतों दोनों में ही औसत 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में नए मामलों और मौतों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

193 देशों में अल्फा वैरिएंट के केस मिले

दुनिया के 193 देशों में कोरोना वायरस के अल्फा वैरिएंट के केस पाए गए हैं। जबकि 142 देशों में बीटा के और 96 देशों में गामा वैरिएंट के मामले मिले हैं। डब्ल्यूएचओ के सभी छह क्षेत्रों के 187 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले पाए गए हैं। डेल्टा वैरिएंट सबसे संक्रामक माना जाता है और कई देशों में इसने भारी तबाही मचाई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech