डेल्टा वैरिएंट का बढ़ रहा खौफ Facebook ने आॅफिस खोलने की डेट अगले साल तक टाली.

0

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही हो, लेकिन डेल्टा वैरिएंट के खतरे ने सभी को डरा रखा है. फेसबुक (Facebook) ने कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्मचारियों की ऑफिस वापसी को अगले साल की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया है.

प्रतिष्ठित सोशल नेटवर्क फेसबुक ने अगले साल जनवरी में कर्मचारियों को अपने कैंपस में वापस लाने का एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन ऐसा करने से पहले पर्याप्त नोटिस देने का वादा भी किया. साथ ही फेसबुक ऑफिस में लोगों को मास्क पहनने की भी आवश्यकता पर बल दे रहा है, भले ही लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया हो.

समाचार एजेंसी एएफपी के सवाल का जवाब देते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘आंकड़े, तारीख नहीं हैं, जो ऑफिस में लौटने के लिए हमारे दृष्टिकोण को प्रेरित करता है.’

फिलहाल मामले बढ़ रहे’

उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और विशेषज्ञों के साथ लगातार काम कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऑफिस में वापसी की योजना को लागू कर सकें.’ प्रवक्ता ने कहा कि अभी के लिए आंकड़े यही बता रहे हैं कि डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

.Google, Facebook और Microsoft ने कहा है कि लौटने वाले वर्कर्स को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवाना होगा. फेसबुक तो ऑफिस में लोगों से मास्क लगाए जाने को प्राथमिकता दे रहा है, भले ही वैक्सीन लग गई हो.

दूसरी ओर, वाशिंगटन स्थित कंप्यूटिंग दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 4 अक्टूबर से पूरी तरह से फिर से खोलने की सबसे पहली तारीख का ऐलान कर चुकी है. वहीं ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन भी पुष्टि कर चुका है कि मूल रूप से उम्मीद के मुताबिक सितंबर के बजाए अब अगले साल जनवरी तक कॉर्पोरेट ऑफिसों में कर्मचारियों की वापसी होगी.

गूगल ने इसी महीने अपने कैंपस को बिना टीकाकरण वाले कर्मचारियों के लिए बंद कर दिया और 18 अक्टूबर तक विश्व स्तर पर वर्क फ्रॉम होम के विकल्प को बढ़ा दिया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech