चौतरफा मार झेल रहा यूक्रेन, तीन तरफ से रूस ने भेजी सेना और एक तरफ से साइबर अटैक

0

यूक्रेन पर रूसी सेनाओं ने हमले शुरू कर दिए हैं। रूस का दावा है कि उसने हमले कर यूक्रेन के कई एयरबेस और एयर डिफेंस ठिकानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन के खिलाफ रूस की अचूक रणनीति को इस बात से समझा जा सकता है कि उसने तीन तरफ से सेनाओं को तैनात किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि रूसी सेनाओं ने उनके देश को उत्तर, पूर्व और दक्षिण से घेर रखा है। सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि यूक्रेन की सेनाओं को कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारी सेनाएं करारा जवाब दे रही हैं और दुश्मनों को बड़ा नुकसान होना है।’ उन्होंने रूस के हमले को लेकर कहा कि हमारे नागरिक भी मारे गए हैं। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कोई डिटेल नहीं दी है। 

यूक्रेन बोला- इस वक्त हमें दुनिया की जरूरत है

यूक्रेन के सलाहकार ने कहा कि हमें इस वक्त दुनिया की जरूरत है। दुनिया के तमाम देशों को इस वक्त हमें मिलिट्री टेक्निकल सपोर्ट करना चाहिए। इसके अलावा आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। एक तरफ रूस ने तीन दिशाओं से सेनाओं की तैनाती कर रखी है तो वहीं चौथी तरफ से साइबर अटैक कर रहा है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट्स गुरुवार को खुल नहीं रही थीं या फिर बेहद स्लो थीं। यूक्रेन का कहना है कि यह भी रूस के चलते ही हुआ है। उसकी ओर से पहले भी यूक्रेन पर साइबर अटैक किया गया था। 

यूक्रेन के अलावा पड़ोसी देशों पर भी रूस का साइबर अटैक

साबइर सिक्योरिटी के जानकारों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने साइबर अटैक कर सैकड़ों कंप्यूटरों को इन्फेक्टेड कर दिया है। ऐसे हमले यूक्रेन के अलावा लाटविया और लिथुआनिया जैसे देशों में भी हुए हैं। रूसी हमलों का जवाब यूक्रेन ने कूटनीतिक तौर पर भी दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को रूस के साथ सभी कूटनीतिक संबंधों को खत्म करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रूस ने जिस तरह से अचानक हमला बोल दिया है, उसे देखते हुए यह कदम उठाना हमारे लिए जरूरी हो गया है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech