यूक्रेन ने की जवाबी कार्रवाई, 200 दिन बाद रूस की सेना को 20 शहरों से खदेड़ा

0

यूक्रेनी सेना ने युद्ध के 200 दिन पार होते ही एक बड़े जवाबी हमले में 24 घंटों में ही रूसी कब्जे से 20 शहरों को छुड़ा लिया। यूक्रेन के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खार्किव से रूसी फौज वापस जा रही हैऔर अब दक्षिणी डोनबास इलाके में ही रूस का कब्जा रह गया है।

यूक्रेन के मोर्चे पर रूसी सेनाओं के पांव उखड़ते देख राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपने ही घर में घिर गए हैं। रूसी संसद में पुतिन की पार्टी के सर्गेई मिरोनोव ने आरोप लगाया है कि गलत फैसलों के कारण रूसी सेना यूक्रेन के मोर्चे को फतह नहीं कर पाई है।पुतिन के समर्थक मिरोनोव ने कहा- रविवार को मॉस्को डे मनाने की कोई जरूरत नहीं थी जब यूक्रेन में रूसी सैनिक शहीद हो रहे हैं।

इसी बात को लेकर सेंट पीटर्सबर्ग, नोवोसीब्रिस्क और वोल्गोग्राद में राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन हुए। ​​​​​रूसी सेनाओं के समर्थन में यूक्रेन के विरुद्ध लड़ रहे चेचन सैन्य कमांडर रमजान कादयारोव ने कहा है कि पूर्वी मोर्चे पर हार बड़ा झटका है। रमजान ने आरोप लगाया है कि रूसी कमांडर पुतिन को यूक्रेन मोर्चे के बारे में अंधेरे में रख रहे हैं। पुतिन को रूसी सेनाओं की मजबूत स्थिति की गलत जानकारी दी जा रही है।

खार्किव सहित पूर्वी इलाकों में यूक्रेनी सेना अमेरिकी हार्म मिसाइल से रूसी सेनाओं पर कहर बरपा रही है। फाइटर जेट से दागी जाने वाली ये हाईस्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल 2300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन के रडार पर हमला करती है। अमेरिका ने यूक्रेन को ऐसी 1200 मिसाइल दी हैं। रूसी रडार सिस्टम के पास हार्म मिसाइल की कोई काट नहीं है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech